India China Tension: Ladakh में दोनों देशों की सेनाएं Disengagement को तैयार | वनइंडिया हिंदी

2020-11-11 220

New Delhi: In a major development, the ongoing India-China border conflict may be resolved soon as the armies of the two countries have agreed for disengagement from parts of the Eastern Ladakh sector under which they would be moving back to their respective positions before April-May timeframe earlier this year.Watch video,

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहा सीमा विवाद जल्द ही सुलझ सकता है, दरअसल जानकारी है कि दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख के सेक्टर में डिस्इंगेजमेंट को सहमति दे दी है, जिसके तहत दोनों देशों के जवान अप्रैल-मई वाली अपनी पुरानी यथास्थिति पर लौट जाएंगे. इस पर 6 नवंबर को चुशुल में कॉर्प्स-कमांडर लेवल की आठवें चरण की बातचीत में चर्चा हुई थी. डिस्इंगेजमेंट प्लान को तीन चरणों में बांटा गया है, जो बातचीत के अगले एक हफ्ते में लागू किया जाएगा.देखें वीडियो

#IndiaChinaTension #Pangong #Disengagement

Free Traffic Exchange

Videos similaires